
दिल्ली संसद भवन के बाहर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से की बात
हमारे लिए आज बजट के आंकड़ों से ज्यादा जरूरी है महाकुंभ में जिन लोगों की जान गई है वह आंकड़े- अखिलेश
जो आंकड़े बताए जा रहे हैं वह झूठे आंकड़े हैं- अखिलेश
जो सबसे बड़ी परंपरा का आयोजन नहीं कर पा रहे वह क्या दुनिया में अर्थव्यवस्था बन पाएंगे- अखिलेश
आप लोगों को स्नान न करा पाएं क्या यह विकसित भारत की परिभाषा है?- अखिलेश
जानें हिंदू की गई है और इस सरकार को अगर उन्हीं की चिंता नहीं है तो देश की जनता समझ गई है कि इससे ज्यादा हिंदू विरोधी सरकार कोई नहीं हो सकती- अखिलेश यादव।