
मेरठ। मेरठ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक कार में सवार है और चलती कार में पिस्टल और तमंचे लहराकर वीडियो बना रहे है , बाकायदा वीडियो को लाइव भी चलाया । बताया जा रहा है की वीडियो बनाने वाले युवक जेल में बंद थे और हाल ही में जमानत पर छुटे है । वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस जांच में जुटी है । पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है , युवकों की पहचान की जा रही है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल मेरठ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें चलती कार में कुछ युवक तमंचा और पिस्टल के साथ वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं । वीडियो बनाने वाले युवक कहते नजर आ रहे हैं कि वीडियो लाइव चल रहा है। हर्ष तोमर नाम की आईडी से वीडियो लाइव किया जा रहा है। कार में पांच युवक बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवकों ने तमंचे और पिस्टल के साथ वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारित की । बताया जा रहा है कि हर्ष तोमर 10 दिन पहले ही हत्या के प्रयास की एक मामले में जेल से लिया हुआ है। वीडियो में कुछ अपशब्द का प्रयोग भी किया जा रहा है। वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस वीडियो की जांच में जुड़ गई है पुलिस वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान कर कार्रवाई की बात कह रही है।
वही इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम का कहना है कि कार में पिस्टल और तमंचे लहराते हुए वीडियो संज्ञान में आया है जो कि मेरठ के कंकडखेड़ा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है । आरोपियों की पहचान कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।