
मयंक मिश्रा ✍️NIU शाहजहांपुर यूपी के शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा क्षेत्र के गांव सैदापुर में पूरे गांव ने किया मतदान का बहिष्कार । गांव तक सड़क न बनी होने के कारण ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार । सुबह से दोपहर दो बजे तक गांव के बूथ पर नहीं पड़ा एक भी वोट । दरदौल विधान सभा के सेहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव सैदापुर के बूथ संख्या 337 पर नही पड़ा एक भी वोट । https://youtu.be/m8ClEQXIHaA?si=FCjyMqsjxWQSl-4w बूथ के पीठासीन अधिकारी विनायक मेहरोत्रा ने बताया कि उनके बूथ पर कुल 266 वोट हैं लेकिन सुबह से दोपहर तक एक भी वोट नही पड़ा है । रोड़ नही तो वोट नहीं के नारे के साथ वोट न डालने की जिद पर अड़े ग्रामीण । ददरौल विधानसभा के सैदापुर गांव में लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव के लिए डाले जाने हैं वोट । सदर तहसील की ग्राम पंचायत कहिलिया के सैदापुर गांव का मामला । विनायक मेहरोत्रा , पीठासीन अधिकारी बूथ संख्या 337 सैदापुर ददरौल विधानसभा शाहजहांपुर