
देहरादून NIU ✍️
कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक के पास मौजूद विशालकाय पेड़ गिरा,
पेड़ के गिरने से स्टांप विक्रेता की दुकान हुई ध्वस्त,
तीन से चार दुकानों को हुआ नुकसान,
भारी बारिश के चलते हुआ हादसा,,,

तेज बारिश के चलते आज सुबह ही शहीद स्मारक परिसर में कपूर का बड़ा पेड हुआ धड़ाम …
ईश्वर की कृपा यें कि सुबह ही गिरा यदि दों घण्टे बाद गिरता तों भरी कचहरी मेँ होती जानमाल की भारी हानि ….
वन विभाग को कई बार आवाज उठाकर कहा कि घायल व कमजोर जड़ के पेड़ों को काटे या लोपिग करें ….
