
चीनी मिल व गोला गोकर्णनाथ पहुंचें सीएम योगी आदित्यनाथ।परियोजनाओं का किया शिलान्यास
यूपी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखीमपुर खीरी पहुंचे।उन्होंने कुम्भी में आयोजित भव्य समारोह में बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के 2850 करोड़ रुपए लागत से बन रहे बायोप्लास्टिक प्लांट का भूमिपूजन किया। इसके बाद गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना हुए।जहाँ उन्होंने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और गोला के काशी कॉरिडोर का भी भूमिपूजन किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने 1622 करोड़ रुपए की कुल 373 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। कुम्भी में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदेश का पहला बायोप्लास्टिक प्लांट होगा जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और पर्यावरण सरक्षण के संकल्प को साकार करेगा। मुख्यमंत्री बोले आज पूरी दुनिया उत्तर प्रदेश के महाकुंभ में भागीदारी बनने के लिए उत्साहित है लेकिन कुम्भी में ही महाकुंभ दिख गया यह निवेश का महाकुंभ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोला में भी जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि गोला गोकर्णनाथ जो कि छोटी काशी के नाम से विश्व विख्यात है यहाँ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कॉरिडोर बनाने का काम शुरू हो चुका है।मुख्यमंत्री गोला से ही प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।