
उत्तरकाशी। खबर उत्तरकाशी से है जहां पर सोमवार को डुंडा ब्लॉक में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (NA DCP) के तहत FMD (फूड एंड माउथ डिजीज) टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ डुण्डा ब्लॉक प्रमुख/प्रशासक डॉ शैलेन्द्र सिंह कोहली एवं व्यापार मंडल डुण्डा के अध्यक्ष अनक पाल बिष्ट द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में सभी उपस्थित अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर पशुपालकों से अपील की कि वे अपने पशुओं का समय रहते FMD का टीकाकरण करवाएं।
डॉ. प्रमोद पाठक ने पशुपालकों को इस बीमारी के लक्षण और इससे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण से पशुओं को सुरक्षा मिलती है और यह रोग फैलने से रोका जा सकता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद पाठक, डॉ. दिव्या उनियाल (VO, MVU), उत्तम सिंह महर (BEO), पशुधन प्रसार अधिकारी अरविंद भट्ट , राजेश पंवार, भास्कर भंडारी और टीकाकरणकर्ता अमर सिंह राणा भी उपस्थित थे।