
रिपोर्ट- सचिन गुप्ता NIU ✍️ हल्द्वानी
सड़कों के गड्ढे भरने में हो रही हीलाहवाली को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सख्त रुख अपनाया है, सड़कों में गड्ढे होने की शिकायत मिलने के बाद आज कुमाऊं कमिश्नर हल्द्वानी शहर के दौरे पर निकले, जहां उन्होंने खुद सड़कों में कई जगह गड्ढे पाए इसके अलावा मंडी के पास एक सड़क बिल्कुल खस्ताहाल मिली जिसको लेकर कुमाऊं कमिश्नर ने अधिकारियों से दो टूक शब्दों में कहा की सड़कों में गड्ढों को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित अधिकारी या विभाग के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा चार दिन पहले हल्द्वानी में हुए भीषण अग्निकांड की जानकारी पर कमिश्नर घटनास्थल पहुंचे और हाइड्रेंट की जानकारी ली, पता चला की अग्निकांड के समय हाइड्रेट चले ही नही जिससे तीन दुकानें जलकर खाक हो गई, लापरवाही पर कुमाऊं कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है।