
लालकुआँ। सेवानिवृत्त सैनिक दिवस के अवसर पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 34 वीं वाहिनी में कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें आईटीबीपी के महिला पुरूष जवानों ने देश सेवा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांध दिया। इस दौरान कुमाउँनी, पंजाबी, हरियाणवी, राजस्थानी सांस्कतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में आईटीबीपी जवान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अभिनेता ऋतिक रोशन, नाना पाटेकर समेत पशु पक्षियों की आवाज़ निकालकर मिमिक्री कर सभी को गुदगुदाया। वही कार्यक्रम में आईटीबीपी के सेवानिवृत्त हुए वीर जवानों और अधिकारियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त वीर जवानों के अदम्य साहस, बहादुरी, कड़ी मेहनत और देश सेवा के प्रति समर्पण के लिये धन्यवाद प्रेषित किया गया।