देहरादून NIU ✍️ छुटमलपुर निवासी ब्लैकमेलर पंकज भैय्या जो पिछले लम्बे समय से फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम भाजपा के वरिष्ठ नेता साहब सिंह पुंडीर एवं उनके छोटे भाई ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश पुंडीर से इंडस्ट्रियल पार्क की मजूरी को निरस्त कराने की धमकी देकर करोडो रूपये की रंगदारी मांग रहा था। जिसमें ब्लैकमेलर पंकज भैया को लाखो रुपयों की रंगदारी लेते हुए उत्तराखंड पुलिस ने रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया है
बताया गया है कि पंकज भैया पर इससे पहले भी कई थानों में ब्लैकमेलिंग समेत अलग अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, देहरादून में भी कई बड़े बिल्डरों से डरा धमकाकर पंकज मोटी वसूली कर चुका है,पंकज भैया पहले तो मोटी आसामी को सेलेक्ट करता है और उसके बाद फेसबुक पर उसको बदनाम करना शुरू कर देता है, फिर कुछ किराये के लोग और अपने गिरोह के लोगों के साथ अधिकारियों को व्यापारी या बिल्डर के खिलाफ उल्टे सीधे आरोप लगाकर ज्ञापन देता है, फिर व्यापारी को दबाव में लेकर उनको जेल भिजवाने का डर दिखाकर मोटी वसूली करता है, देहरादून में पंकज भैया ब्लैकमेलिंग का बड़ा ख़ौफ़नाक नाम बन चुका है, बहरहाल पंकज भैया के जेल जाने से जहां उसके गिरोह के लोगों में दहशत और भगदड़ का माहौल है वहीं छुटमलपुर और देहरादून की जनता ने चैन की सांस ली है,देहरादून के बिल्डरों का कहना है कि भगवानपुर पुलिस ने हमे पंकज भैया के आंतक से मुक्ति दी है।

केस समरी:-
पंकज भैया उर्फ पंकज सैनी पुत्र जनेश्वर प्रसाद निवासी छुटमलपुर जनपद सहारनपुर उ0प्र0 द्वारा वादी व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने व वादी को झूठे मुकदमे में फंसाने का भय दिखाकर वादी से भिन्न-भिन्न तिथियों में उगाही के रुप में 8,00000 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त कर लेने के सम्बन्ध दी जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 220/2025 धारा 308(5),(6) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिसके क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमान क्षेत्रधिकारी मंगलौर के निर्देशानुसार ,प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17/07/25 को पंकज भैया उर्फ पंकज सैनी पुत्र जनेश्वर प्रसाद निवासी छुटमलपुर जनपद सहारनपुर उ0प्र0 को मय अवैध वसूली की धनराशि 6 लाख 50 हजार रुपये की बरामदगी कर गिरफ्तार किया अभि0को माननीय न्यायालय केसमक्ष पेश कर कारागार भेजा गया ।
नाम पता अभियुक्त
1- पंकज भैया उर्फ पंकज सैनी पुत्र जनेश्वर प्रसाद निवासी छुटमलपुर जनपद सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 38 वर्ष
बरामद सामान का विवरण
1- 6 लाख 50 हजार रुपये
आपराधिक इतिहास
1. मु अ स 142/2005 धारा 147,332 भादवि
2. मु अ स 323/2008 धारा 323/406/504/506 भादवि
3. 66/2025 धारा 191(2),351(2),352 bns
पुलिस टीम
1-उ0नि0 विनय मोहन द्विवेदी
2- उ0नि0 शहजाद अली
3- का0 354 उबैद उल्ला ,
4-का0 956 संजय नेगी ,
5-का0 401 अनिल बिष्ट




