
देहरादून NIU ✍️
राजधानी देहरादून स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में विगत दिवस पूर्व एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें चंद्रबनी की रहने वाली एक महिला नाम “बलविंदर कौर” द्वारा पीड़िता बनकर देहरादून के थाना पटेल नगर व् ISBT चौकी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए, साथ ही आरोप लगाया गया कि उनके मकान को कुछ भूमाफिया कब्जाने का प्रयास कर रहे हैं जिस पर न्यूज़ इंडिया अपडेट NIU ने प्रमुखता के साथ खबर को चलाया, परंतु अब एक दिवस बीत जाने के पश्चात पुलिस द्वारा इसमें अपना पक्ष भी दिया गया है जिसमें पुलिस द्वारा अब तक की की गई कार्यवाही सहित पूर्ण विवरण उपलब्ध कराया गया है, बताया गया है कि उक्त महिला कोई पीड़िता नहीं बल्कि मकान की अवैध कब्जेदार थी जो की चालाकी से उक्त मकान में कब्जा करना चाह रही थी आप भी पढ़िए क्या कुछ लिखा पुलिस।।👇👇

“सादर अवगत कराना है कि दिनांक 3 मार्च 2025 को सुबह डायल 112 की काल पर चिता कर्मचारी गण चंद्रबनी निकट प्रभु लोक कॉलोनी में पहुंचे परंतु कॉलर मौजूद नहीं थी चीता कर्म गणों द्वारा जानकारी प्राप्त करने पर अवगत हुआ कि कॉलर श्रीमती वरिंदरजीत कौर द्वारा बताया गया कि उन्होंने उक्त मकान खरीदा हुआ है तथा विपक्षी गण बृजपाल सिंह द्वारा मकान खाली करा दिया गया है जिस पर दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाने एवं अपना पक्ष रखने हेतु चौकी बुलाया गया जिस पर दोनों पक्ष चौकी पर आए और दोनों पक्षों को सुना गया एक पक्ष बृजपाल सिंह पुत्र श्री राम शरण सिंह द्वारा बताया गया है कि साहब जिस संपत्ति का विवाद है वह खसरा नंबर 2226 जिसका क्षेत्रफल 2430 वर्ग फिट है तथा यह भूमि पट्टे की नॉन जैड़े की है तथा उक्त भूमि पूर्व में किशन सिंह पुत्र बादाम सिंह निवासी चंद्रबनी की थी उन्होंने 21 सितंबर 2006 को श्रीमती सोमवती देवी पत्नी श्री मामचंद को विक्रय की तथा श्रीमती सोमवती देवी द्वारा उक्त संपत्ति अतरपाल सिंह पुत्र श्री निहाल सिंह को 6 दिसंबर 2012 को विक्रय की गई और 7 जुलाई 2020 को अतरपाल सिंह से मुझ बृजपाल द्वारा यह संपत्ति खरीदी गई तब तक इस पर बिजली का कनेक्शन श्री मामचंद जो की सोमवती देवी के पति थे के नाम पर चल रहा था उसके उपरांत 17 अगस्त 2017 को बिजली का कनेक्शन कटवाया गया और नया कनेक्शन 13 सितंबर 2021 को बृजपाल के नाम पर लिया गया 20 जुलाई 2022 को उक्त भूमि पर बने हुए मकान में चरनप्रीत सिंह पुत्र परमजीत जो कि श्रीमती बलविंदर कौर के पुत्र हैं द्वारा किराए पर आने के लिए एक किरायानामा का अनुबंध पत्र किया गया और जिसमें प्रत्येक माह की 20 तारीख को किराया देना तय था जो की 13200 था जुलाई 2022 से फरवरी 2023 तक ऑनलाइन पेमेंट श्रीमती बलविंदर कौर के परिवार द्वारा बृजपाल के बैंक खाते में की गई और उसके बाद किराया देना बंद कर दिया गया किराया देने की बात पर कोई ना कोई बहाना बनाया जाता था 13 अप्रैल 2023 को मकान खाली करने का नोटिस भी बृजपाल द्वारा श्रीमती बलविंदर कौर के परिवार को दिया गया, पेयजल निगम द्वारा कैंप लगाकर पानी के कनेक्शन लगाए जा रहे थे तो बलविंदर कौर द्वारा दूसरे वार्ड के पार्षद से धोखे से लिखवा कर पानी का कनेक्शन दिया गया जब पार्षद मोहनलाल गुरुंग को बात पता चली तो उनके द्वारा अपने लिखे हुए को त्रुटि माना गया और एक पत्र भी दिया गया दिनांक 26 अप्रैल 2023 को श्रीमती बलविंदर कौर द्वारा फर्जी तरीके से बृजपाल का बिजली का कनेक्शन कटवाकर अपने नाम पर बिजली का कनेक्शन करवा दिया गया और 19 सितंबर 2023 को बलविंदर कौर द्वारा दून हाउसिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि रचित पवार पुत्र रजत पवार से खसरा नंबर 2216 की एक रजिस्ट्री करवाई गई, जब बृजपाल को बिजली के कनेक्शन के बारे में जानकारी मिली तो उनको द्वारा ऊर्जा भवन में वाद दायर किया गया जिस पर दूनहाउसिंग कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा शपथ पत्र जमा कराया गया है कि उनके द्वारा जो रजिस्ट्री कराई गई है केवल कागजों की रजिस्ट्री है उनके द्वारा कोई भी भूमि भौतिक रूप से प्रदान नहीं की गई है और उक्त रजिस्ट्री केवल प्लॉट की है जिस मकान में बलविंदर कौर रह रही है उसकी रजिस्ट्री नहीं है दोनों संपत्तियां अलग-अलग हैं जिस पर सुनवाई के उपरांत विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच द्वारा निर्णय दिया गया कि बलविंदर कौर का बिजली का कनेक्शन हटा दिया जाए तथा बृजपाल का बिजली का कनेक्शन वापस लगा दिया जाए तथा बृजपाल को कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र माना गया और बलविंदर कौर को 30 दिन का अपील का समय दिया गया बलविंदर कौर द्वारा अपील की गई और अपना कनेक्शन वापस प्राप्त किया गया जिस पर बृजपाल द्वारा मान्य उच्च न्यायालय नैनीताल में स्थगन आदेश प्राप्त किया गया और वर्तमान में बृजपाल का ही बिजली का कनेक्शन भवन पर चल रहा है बृजपाल द्वारा पेयजल निगम में भी बलविंदर कौर को आवंटित पानी के कनेक्शन के संबंध में शिकायत प्रस्तुत की गई जिस पर पेयजल निगम द्वारा राजस्व विभाग से जानकारी प्राप्त की गई तो श्रीमान उप जिलाधिकारी सदर महोदय के माध्यम से लेखपाल द्वारा रिपोर्ट प्रेषित की गई की जहां पर पेयजल निगम द्वारा कनेक्शन लगवाया गया है वह खसरा नंबर 2226 नॉन जेडए राज्य सरकार मैं निहित है तथा दूसरी जांच में बताया कि बलविंदर कौर उर्फ रज्जो पत्नी परमजीत जिस मकान में रह रही है वह खसरा नंबर 2226 है तथा जो रजिस्ट्री उनके पास है वह खसरा नंबर 2216 है जो कि उक्त भवन से 500 मीटर की दूरी पर स्थित है, वर्तमान में बृजपाल द्वारा बलविंदर कौर तथा उनके पुत्र चनप्रीत के विरुद्ध कोतवाली पटेल नगर में मुकदमा अपराध संख्या 663 वर्ष 24 धारा 420, 447 आईपीसी पंजीकृत करवाया गया है जिसमें की वर्तमान में विवेचना चल रही है बृजपाल द्वारा यह भी बताया गया है कि करीब डेढ़ साल पहले बलविंदर कौर तथा उनके बीच आपसी सहमति बन गई थी और बलविंदर कौर द्वारा मकान खाली करने में मदद करने के लिए बुलाया था जिस पर उनके द्वारा खाली करने में मदद की गई परंतु बलविंदर कौर द्वारा तुरंत ही पुलिस में शिकायत कर दी गई कि यह लोग जबरदस्ती मकान खाली कर रहे हैं फिर दोनों पक्षों में बैठकर वार्ता हुई और बलविंदर कौर को ढाई लाख रुपए दिए गए तथा मौखिक रूप से दो महीने बाद मकान खाली करने की बात हुई परंतु बलविंदर कौर ने मकान खाली नहीं किया दिनांक 3 मार्च 2025 को भी बलविंदर कौर तथा बृजपाल के बीच यही बात हुई थी कि बृजपाल मकान खाली करवाने में मदद करवा दे क्योंकि सामान अधिक है और जैसे ही समान खाली हो गया और गाड़ियों में लोड हो गया उसके बाद बलविंदर कौर ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दे दी, बलविंदर कौर को पांच पंखे तथा एक गीजर भी नया खरीद कर दिया गया और उनके पुत्र के खाते में यूपीआई के माध्यम से ₹60000 गाड़ी भाड़ा के रूप में दिए गए,
इस बाबत बलविंदर कौर से जब पूछताछ की गई तो बलविंदर कौर द्वारा कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई तथा जो तथ्य साक्ष्य के साथ बृजपाल द्वारा प्रस्तुत किए गए थे बलविंदर कौर उनको झुठला ना सकी और दोनों पक्षों के बीच आपसी सेटलमेंट की बात हुई और दोनों पक्ष चौकी में बिना किसी लिखित शिकायत के ही चले गए वर्तमान में जानकारी प्राप्त की गई तो श्रीमती बलविंदर कौर द्वारा बताया गया कि उनके बीच पैसों को लेकर सहमति बनी थी परंतु दूसरे पक्ष बृजपाल द्वारा उनको पैसे नहीं दिए जा रहे हैं जिस कारण वह अपनी शिकायत प्रस्तुत कर रही है जिस पर बृजपाल द्वारा बताया गया कि बलविंदर कौर उनसे रोज़ पैसे बढ़ाकर कर मांग रही है और पैसे भी नगद मांग रही है खाते में डालने के लिए मना कर रही है और जो मुकदमा उनके विरुद्ध कोतवाली पटेल नगर में पंजीकृत है उसे भी समाप्त करने के लिए दबाव बना रही है जिस बाबत बात नहीं बन पा रही है।