
DEHRADUN NIU✍️
देहरादून के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर का उच्चीकरण होने जा रहा है। उत्तराखंड शासन से इस संबंध में वित्तीय स्वीकृति भी मिल गई है। तीस बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिसे (20 अतिरिक्त बेड) के रूप में उच्चीकृत किया जा रहा है। इसके लिए 14.10 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान की गई है। इसमें प्रथम किश्त के रूप में चार करोड़ रुपये की राशि अवमुक्त की जा रही है। वहीं रायपुर विधानसभा के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने इस निर्णय के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गई है और अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।उन्होने बताया कि पिछले लंबे समय से क्षेत्र की जनता अस्पताल के उच्चीकरण की मांग कर रही थी। अस्पताल के उच्चीकरण होने से राज्य की पांच विधानसभाओँ के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होने बताया कि रायपुर विधानसभा के साथ ही डोईवाला, मसूरी, धनौल्टी, धर्मपुर की जनता को इसका लाभ मिलेगा।

उत्तराखंड में अक्टूबर तक यूसीसी हो सकता है लागू
कानून की नजर में सभी होंगे एक समान,
शादी, तलाक, लिव इन रिलेशनशिप और वसीयत के नियम सभी के लिए होंगे एक जैसे,
अलग अलग धर्मों के पर्सनल लॉ होंगे समाप्त,
पोर्टल के जरिए आम लोगों को मिलेगा लाभ,
पोर्टल को यूजर फ्रेंडली बनाने का तकनीकी काम लगभग 90 फीसदी हुआ पूरा,
पोर्टल का एप भी किया जा रहा विकसित,
मोबाइल से घर बैठे किया जा सकेगा पंजीकरण,
अक्तूबर तक नियमों को लागू करने की तैयारी में समिति,
नियमावली तैयार करने का काम लगभग 60 फीसदी हुआ पूरा,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम,
सुबह 11:00 CM पुष्कर सिंह धामी पहुंचेंगे सचिवालय,
विद्यालयी शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा विभाग की लेंगे समीक्षा बैठक,
सुबह 11.30 बजे शुरू होगी समीक्षा बैठक,
दोपहर एक़ बजे सीएम धामी खेल एवं संस्कृति विभाग की लेंगे समीक्षा बैठक,
युवा कल्याण, खेल, संस्कृति विभाग की लेंगे समीक्षा बैठक,
बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी,
चीड़ पीरुल एकत्रीकरण को किया जा रहा मिशन मोड पर, इस फायर सत्र में अब तक अनुमानित 2800 क्विंटल किया जा चुका है पिरुल एकत्र, पीरूल एकत्रीकरण को आगे भी किया जाएगा निरंतर रूप से – निशांत बर्मा,अपर मुख्य बन संरक्षक
उत्तराखंड के कई हिस्सों में अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, कुमाऊं में भारी से भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, कुमाऊं में अतितीव्र वर्षा की संभावना के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिले के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, अगले तीन दिन अतिवृष्टि की संभावना, साथ ही पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन एवं चट्टान गिरने की आशंका, मौसम विभाग की तरफ से आम जनता को सतर्क रहने की हिदायत,

देहरादून जनपद में बीते कई दिनों से पुलिस का सत्यापन अभियान युद्ध स्तर पर जारी जनपद के नगर/देहात क्षेत्र में वृहद स्तर चला दून पुलिस का सत्यापन अभियान, बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों तथा घरेलू काम करने वालो का किया गया सत्यापन, बिना सत्यापन के रह रहे बाहरी व्यक्तियों को पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु लाया गया थाने, किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले 508 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में किया गया चालान, 50 लाख रुपए से अधिक का किया गया जुर्माना, अभियान के दौरान कोई वैध दस्तावेज न दिखा पाने वाले 274 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर की गई पूछताछ, 106 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में किया गया चालान, एसएसपी देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों के अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने के दिये गये है निर्देश,
उत्तराखंड शिक्षा विभाग वर्तमान शैक्षिक सत्र को विद्यार्थी वर्ष के रूप में मनाने जा रहा है। विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत की ओर से इस संबंध में दिशा निर्देश दिए गये थे। उन्होने बताया कि प्राथमिक शिक्षा के सशक्तीकरण के लिए विशेष प्रयास किया जाएगाइसके तहत स्कूलों में तीन हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।
अब स्कूलों में संसाधनों के विकास पर फोकस रहेगा। इसके तहत शिक्षकों की अंतरमंडलीय तबादले, तबादला प्रक्रिया में काउंसलिंग,अटल स्कूलों में तैनातियां, डायट में पदस्थापना समेत कई मांगों पर सरकार कार्यवाही कर चुकी है। यात्रावकाश की बहाली के लिए के लिए प्रस्ताव मांग लिया गया है। उन्होने बताया कि निशुल्क पुस्तक वितरण योजना को भी बोर्ड इम्तिहान की तरह बेहतर किया जाएगा।
स्मार्ट सिटी की बदहाल स्थिति पर गरजे उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, पूरे उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश ने आम जन जीवन को प्रभावित कर दिया है तो वहीं स्मार्ट सिटी के रूप में जाना जाने वाला देहरादून के भी स्मार्ट बनने की कलई खुलते जा रही है। कांग्रेस वरिष्ठ नेता उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि झमाझम मूसलाधार वर्षा ने सिस्टम के दावों की फिर पोल खोल दी। वर्षा के दौरान शहर के हालात और बदतर हो गए। चौक-चौराहे तालाब में तब्दील नजर आए तो सड़कों पर नदियां बहती रहीं। नगर निगम की अधूरी तैयारियों के कारण ज्यादातर नालियां चोक हो गईं। स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्यों के कारण भी शहर की सूरत बिगड़ गई। आगे उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आने वाले एक भी ऐसे सड़क नहीं बचे हैं जिसमें स्मार्ट सिटी के नाम पर खुदाई ना की गई हो सीवर लाइन बिछाने के नाम पर खुदाई ना की गई हो पूरे शहर की सड़क की हालत बद से बत्तर हो चुकी है।