
पहले चरण में उत्तरकाशी, देहरादून और ऊधमसिंहनगर में सर्वाधिक मतदान
अब दूसरे चरण की तैयारी, 28 जुलाई को 40 विकासखंडों में मतदान
देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया। राज्य के 49 विकासखंडों में हुए मतदान में करीब 68 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कई मतदान केंद्रों पर रात तक मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं। खास बात यह रही कि महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी को मजबूती से दर्ज कराया।
गुरुवार सुबह 8 बजे मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ। शुरुआती घंटों में धीमी गति से मतदान हुआ, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, मतदाता बड़ी संख्या में बूथों पर पहुंचने लगे। मतदान का प्रतिशत दोपहर बाद तेजी से बढ़ा और शाम होते-होते कई जिलों में यह आंकड़ा 70 फीसदी के पार पहुंच गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई मंत्री, विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपने-अपने गांवों में मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी निभाई।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने पहले चरण को “बेहद सफल और शांतिपूर्ण” बताया। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में मतदानकर्मियों, सुरक्षाबलों और अन्य विभागों के बीच बेहतरीन तालमेल रहा। इस चरण में कुल 17,829 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गई है।
घंटेवार मतदान प्रतिशत (पहला चरण)
समय मतदान प्रतिशत
सुबह 10 बजे तक 11.72%
दोपहर 12 बजे तक 27.00%
दोपहर 2 बजे तक 41.87%
शाम 4 बजे तक 55.00%
देर रात तक 68.00%
दूसरे चरण की तैयारी
राज्य निर्वाचन आयोग अब दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को कराएगा। इस चरण में प्रदेश के 12 जिलों के 40 विकासखंड शामिल रहेंगे।
जिलेवार मतदान प्रतिशत (पहले चरण)
जिला मतदान प्रतिशत
उत्तरकाशी 82.00%
देहरादून 78.49%
ऊधमसिंहनगर 81.27%
नैनीताल 70.43%
चंपावत 65.59%
पिथौरागढ़ 64.00%
बागेश्वर 63.11%
चमोली 62.17%
टिहरी 59.71%
पौड़ी 59.50%
अल्मोड़ा 59.11%
रुद्रप्रयाग 57.31%
(उपरोक्त आंकड़े जिलों से प्राप्त रिपोर्ट पर आधारित हैं।)