
मसूरी। मसूरी नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बोर्ड बैठक मंगलवार को आयोजित की गई जिसमें मसूरी के विकास से जुड़े कई मुद्दे पर खुली चर्चा की गई इस मौके पर नगर पालिका परिषद द्वारा 95 प्रस्ताव लाए गए जिसमें से तीन प्रस्ताव को निरस्त किया गया वहीं 92 प्रस्ताव सर्वसमति से पास किये गए। बैठक में पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता की बोर्ड द्वारा शडयंत्र के तहत पालिका की संपत्ति मसूरी कोलूखेत इको शुल्क बैरियर, मसूरी झील, मसूरी कंपनी गार्डन, झूलाघर स्थित रेंजर झूला , झूलाघर स्थित म्यूजियम एवं कैफेटेरिया, फिष एक्वेरियम और लाइब्रेरी गड़ीखाना की पार्किंग के प्रस्ताव को निरस्त करने पर सहमति बनाई गई। प्रस्ताव को पालिका प्रषासन से निरस्त करने के बाद मंजूरी के लिए शासन को भेजा जाएगा।वही मसूरी में पर्यावरण मित्रों को ₹500 पहली फरवरी से दिए जाने को लेकर निर्णय लिया गया । मसूरी शिफन कोर्ट से बेघर हुए 84 परिवारों को विस्थापित करने को लेकर जमीन को दोबारा से चिन्हित करने व मसूरी में 121 रिक्शा चालकों को व्यवस्थित किया जाने और विभिन्न योजनाओं के तहत समायोजित करने पर भी सहमति बनी है। बोर्ड बैठक में पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता के कार्यकाल में षड्यंत्र के तहत माल रोड पर स्थापित गर्ग डिस्पेंसरी को दोबारा से विस्थापित करने व सेंट मैरी अस्पताल को दोबारा से संचालित करने पर भी सहमति बनी है। मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों की सड़कों के निर्माण के साथ शहर की साफ सफाई को लेकर भी कई प्रस्ताव पास किये गए है।
मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि नगर पालिका परिषद की नवनिवार्चित बोर्ड की पहली बोर्ड बैठक मसूरी के विकास को लेकर समर्पित थे सभी सभासदों ने इसमें अपना पूरा सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि सभी सभासदों नें मसूरी के रुके हुए विकास और पूर्व की बोर्ड द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को लेकर खुली चर्चा कर शहर के हित और जनता की अपेक्षाओं को लेकर निर्णय लिये है। उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका परिषद में पूर्व में हुए भ्रष्टाचार और अनियमितता को उजागर करने के साथ कार्यवाही किये जाने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अधिकारियों को भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनी पूर्व की कार्य प्रणाली को बदल ले नहीं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पालिका के कुछ विभाग बोर्ड की गरिमा को नहीं समझ रहे है और वह चाहते हैं कि उनके अनुसार प्रस्ताव पास हो पर अब ऐसा नहीं होगा उन्होंने कहा कि जो भी जनता के हित में होगा उन सभी विषयों पर नियमानुसार और पारदर्शिता से कार्य किये जायेगे।
मसूरी नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित सभासद पवन थलवाल, अमित भटट और जसबीर कौर ने कहा कि पहली बोर्ड बैठक में सभी सभासदों ने मसूरी के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की है कई नये सभासदों को पालिका की बोर्ड की कार्यवाही से रूबरू हुए और अपने क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण किये जाने को लेकर बोर्ड में लाए गए प्रस्ताव पर चर्चा कर सदन में पास कराये गए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद के साथ मसूरी में विभिन्न विभागों की मसूरी के विकास में अहम भूमिका होती है जिनका सहयोग मिलना भी जरूरी है। जिसको लेकर उन्होंने पालिकाध्यक्ष से बोर्ड बैठक होने से पहले सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करने की मांग की है जिससे संबंधित विभाग से जुड़े कार्यों को भी कराया जा सके।