
मसूरी। मसूरी नगर पालिका चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार प्रसार तेज कर दिया है वहीं कांग्रेस और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने भी मोर्चा संभाल लिया है। मसूरी में उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष भगवत सिंह मकवाना मसूरी पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगा। पत्रकारों से वार्ता करते हुए मकवाना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश की सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों और गरीबों के लिये समर्पित सरकार है । सबका साथ सबका विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है और उसी के तहत सभी वर्गों के विकास के लिए काम किया जाता हैं ।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारी संख्या में जीतने जा रहे है। जिस तरीके से लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उत्तराखंड से पांचो लोकसभा की सीट पर जीत दर्ज कराई थी। उसी तर्ज पर उत्तराखं डमें भाजपा के प्रत्याषियों के साथ मसूरी नगर पालिका चुनाव की भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी और सभासद भारी मतों से जीतने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी और पुश्कर सिंह धामी की सरकार हमेशा से वाल्मीकि समाज के हित के लिए अहम फैसले लिए हैं। 2022 में आउटसोर्स कर्मचारी का वेतनमान बढ़ाकर ₹500 कर दिया गया वही सफाई कर्मचारियों का 5 लाख का इंश्योरेंस करने की घोषणा की कई है जिसका लाभ कर्मचारियों को मिलने भी लगा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण किया जाने को लेकर उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया गया और उनको उसका पहला अध्यक्ष बनाया गया जिसके तहत सफाई कर्मचारियों के हितों में कई फैसले लिए गए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों की पेंशन और ग्रेच्युटी दोनों को बढ़ाने का काम किया है वहीं पे स्केल को भी बढ़ाया गया।
उन्होंने कहा कि मसूरी पालिका के निर्वतमान अध्यक्ष निर्दलीय थे और भारतीय जनता पार्टी की थोड़ी सी चुक के कारण भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी हार गया था इस बार रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है वही उनका पूरा विश्वास है कि मसूरी नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की बोर्ड बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि निवर्तमान बोर्ड द्वारा सफाई कर्मचारियों के अधिकार से खेलने का काम किया गया है शासन आदेश के तहत डेली वेजेस कर्मचारियों को ₹500 रोज मानदेय दिया जाना था परंतु निवर्तमान बोर्ड द्वारा उनके अधिकारों का हनन कर उन्हें मात्र 272 रुपए दिया गया है उन्होंने कहा कि निवर्तमान बोर्ड द्वारा मसूरी का विकास नहीं हो पाया क्योंकि वह निर्दलीय थे और ऐसे में उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के भ्रष्टाचार और घोटाले किए गए उन्होंने मसूरी की जनता से अपील की है कि मसूरी में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल पर वोट लगाकर अध्यक्ष और सभासद को विजय बनाएं जिससे मसूरी में ट्रिपल इंजन की सरकार बन सके ओर मसूरी का विकास हो सके।