
मसूरी। मसूरी में नगर पालिका चुनाव को को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और राज्य मंत्री कैलाश पंत मसूरी वाल्मीकि समाज, मसूरी ट्रेडर्स, होटल एसोसिएशन और मसूरी पटरी व्यापारियों के साथ बैठक की और उनसे मसूरी नगर पालिका के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को कमल के निशान पर मोहर लगाकर विजय बनाने की अपील की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी की जनता के आशीर्वाद से ही वह तीन बार मसूरी के विधायक बने और आज वह कैबिनेट मंत्री हैं। उन्होंने कहा कि आज नगर पालिका के चुनाव में मसूरी के विभिन्न संगठनों और स्थानीय लोगों ने अपना समर्थन भाजपा को दिया है जिसे साफ है कि नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी की बोर्ड बनने जा रही है और अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मीरा सकलानी भारी मतों से जीतने जा रही है।
उन्होंने कहा कि मसूरी का जो विकास पिछले 10 साल से रुका हुआ था। उन्होंने कहा कि मसूरी के विकास को लेकर वह केंद्र और राज्य सरकार से पैसा ला सकते हैं परंतु जमीन नगर पालिका द्वारा दी जानी होती है और निवर्तमान बोर्ड द्वारा उनको किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिला जिस वजह से वह कई काम नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और नगर पालिका में जब भाजपा का तीसरा इंजन लगेगा तो विकास तेज गति से होगा। जहां पर विभिन्न गरीब मजदूर, वाल्मीकि समाज और अन्य लोगों के लिए विभिन्न प्रकार की योजना आएगी जिसका सीधा फायदा इन वर्गों को लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका में भाजपा का बोर्ड बनने के बाद पहले बोर्ड बैठक में ही मसूरी में वेंडिंग जोन पार्किंग और हाउसिंग स्कीम का प्रस्ताव बना कर देंगे जिसको लेकर वह राज्य सरकार के माध्यम से काम करेगे। उन्होंने कहा कि मसूरी में सभी वर्ग के लोग इस समय भारतीय जनता पार्टी के साथ है और उन्हें पूरा विश्वास है कि जब 25 जनवरी को बैलेट बॉक्स खुलेगा तो उसमें सिर्फ कमल नजर आएंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पर्यावरण मित्रों का मानदेय ₹500 किया गया था परंतु निवर्तमान बोर्ड द्वारा संविदा कर्मचारियों को मात्र 272 रुपए ही दिया गया है जो अपने आप में बहुत बड़ा भ्रष्टाचारी है उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका में मानकों के अनुरूप स्वच्छता कर्मचारियों की नियुक्ति जाएगी। उन्होंने कहा कि वह एक राजनीतिक व्यक्ति हैं और एक फौजी भी है। उन्होंने कहा की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ी जाती और दुश्मन को कमजोर नहीं समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम नगर का चुनाव जीत रहे हैं परंतु अब मार्जिन की लड़ाई लड़ रहे है।
भाजपा के विकास नगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि पूरे उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की लहर है वही मसूरी में भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक सहयोग प्रत्याशी दिया है जिस तरीके से मसूरी में भाजपा की लहर है उन्हें पूरा विश्वास है कि मसूरी में नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की वोट बनने जा रही है उन्होंने कहा की निवर्तमान बोर्ड द्वारा जिस तरीके के भ्रष्टाचार और घोटाले किए गए हैं उसका जवाब जनता देने जा रही है वहीं कांग्रेस पार्टी मैदान में दिख ही नहीं रही है।