
मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी ने मसूरी की जनता से भाजपा के प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट
मसूरी। मसूरी नगर पालिका चुनाव में भाजपा की अध्यक्ष पद प्रत्याशी और सभासद प्रत्याशियों के समर्थन में ऐतिहासिक रैली मसूरी टिहरी बस स्टैण्ड से पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ चलकर गांधी चौक तक पहुंची। जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रैली को संबोधित करते हुए भाजपा से पालिकाध्यक्ष पद प्रत्याशी मीरा सकलानी व सभासदों को जिताने का की अपील की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरंतर विकास कार्य कर रही है ताकि अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे। उन्होंने कहा कि मसूरी के विकास में मंत्री गणेश जोशी कोई कसर नहीं छोडते लेकिन उसके बाद भी कुछ होगा तो मसूरी के लिए कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने इस मौके पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया व कहा कि मसूरी में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी तो विकास को गति मिलेगी। सरकार ने लव जिहाद, व भूमि जिहाद के खिलाफ कार्रवाई की व आज ही प्रदेश कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता को पास किया है जो शीघ्र ही कानून बनेगा, व सख्त भू-कानून बनाने जा रहे हैं।
मसूरी नगर पालिका में गत बोर्ड के भ्रष्टाचार के बारे में सभी अवगत है पर्यावरण मित्रों के साथ जो हुआ सभी को मालूम है, मीरा सकलानी बाहरी नहीं सब पर भारी है और मसूरी की जनता 23 जनवरी को भारी संख्या में मतदान कर मीरा सकलानी व सभासदों को जिताने का कार्य करेंगे। इस मौके पर प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री का विशेष आभार व्यक्त किया कि उन्होंने मीरा सकलानी को मसूरी से प्रत्याशी बनाया है उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि चुनाव के बाद प्रदेश के मुख्य सचिव से बैठक करवा दें ताकि मसूरी की सभी समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि मीरा चुनाव जीतने वाली है मुख्य सचिव से बैठक करने से वेडिंग जोन की समस्या, आवास की समस्या, पार्किग की समस्या सहित अन्य समस्याओं को समाधान हो जायेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष पद प्रत्याशी मीरा सकलानी ने मुख्यमंत्री का दिल से आभार व्यक्त किया कि मसूरी के लिए समय निकाला। उन्होंने कहा कि मसूरी जिन समस्याओं से जूझ रहा है वह आपके व मंत्री गणेश जोशी के संज्ञान में है, पर्यावरण मित्र को जो मानदेय दिया जा रहा है वह केवल आठ हजार दिया जा रहा है जबकि सरकार से 15 हजार मिल रहा है। जिससे उनकी आजीविका चलाने में कठिनाई हो रही है। मसूरी पर्यटक शहर है, पार्किग की समस्या का समाधान किया जाये, आवासीय समस्या है, उसका समाधान किया जायेगा। इसलिए मसूरी में तीसरा इंजन लगा कर भाजपा को जिताना होगा ताकि मसूरी की समस्याओं का समाधान हो सके।