
मयंक मिश्रा NIU✍️
मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें फौजी पर दुष्कर्म का आरोप लगा है।
आरोप है कि शादी का झांसा देकर इंटर की छात्रा से करता रहा दुष्कर्म,
6 साल तक युवती से करता रहा दुष्कर्म,
यहाँ डॉक्टर पर लगे आरोपों पर दी गई सफाई….
आर्मी में नौकरी लगने के बाद युवक ने किया शादी से इनकार,
शादी का दबाव देने पर युवती ने फौजी पर लगाया जाति सूचक शब्द देने का आरोप,
एसएसपी से की पीड़ित युवती ने कार्रवाई की मांग।