
उत्तर प्रदेश। हाथरस के हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव नगरिया पट्टी देवरी में एक बड़ी घटना सामने आई। यहां मध्यरात्रि के समय कपड़े से भरी एक डीसीएम गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी के मालिक शान मोहम्मद की डीसीएम उनके घर के पास खड़ी थी।
आग लगने की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत फायर स्टेशन को सूचित किया और खुद भी आग बुझाने का प्रयास करने लगे। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय पुलिस तत्काल पहुंची। काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल…
घटना में गाड़ी में लदा सारा कपड़ा जलकर राख हो गया, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं, गाड़ी के मालिक शान मोहम्मद ने इस घटना को साजिश बताते हुए अज्ञात लोगों पर जानबूझकर आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।