
लालकुआँ। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा ने विशेष निरीक्षण यान से लालकुआँ रेलवे स्टेशन पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्माण में गुणवत्ता बरतने के भी निर्देश दिये। वही डीआरएम ने रेलवे क्रॉसिंग, कोचिंग यार्ड समेत कई विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान इज्जतनगर मण्डल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा ने कहा कि होली के अवसर पर कई रूटों के लिये स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जिसके संदर्भ में ही निरीक्षण किया जा रहा है।