दीप मैठाणी NIU ✍️ देहरादून
दून वर्ल्ड स्कूल में ‘रश्मिरथी’ थीम पर वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। साहित्यिक भावना, सांस्कृतिक रंग और नवाचार से सजे इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को उजागर किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से किया गया। मंच पर प्रस्तुत मुख्य नाट्य मंचन ‘रश्मिरथी’ की थीम पर आधारित था, जिसमें विद्यार्थियों ने महाकवि रामधारी सिंह दिनकर की कृति के माध्यम से कर्म, नीति और आदर्श का संदेश दिया। विद्यार्थियों की प्रभावशाली अभिनय कला और संवाद प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में धर्मपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ तथा लोकगायक अभिनव सिंह चौहान उपस्थित रहे। विधायक काऊ ने अपने सम्बोधन में विद्यालय के विद्यार्थियों की रचनात्मकता और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए उन्हें उच्च आदर्शों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।

वहीं लोकगायक अभिनव सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में लोकसंस्कृति और पारंपरिक कला रूपों के संरक्षण का आह्वान किया, साथ ही विद्यार्थियों को स्थानीय संस्कृति से जुड़ाव बनाए रखने की सलाह दी।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमिताभ गर्ग ने इस अवसर पर खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए मेधा-आधारित छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की। साथ ही उन्होंने नर्सरी से कक्षा तीन तक प्रवेश-शुल्क माफी की विशेष पहल की जानकारी दी।

यह निर्णय उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु लिया गया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने लोकनृत्य, समूहगान, और आधुनिक व पारंपरिक नृत्य प्रस्तुतियों से वातावरण को उल्लासमय बना दिया।
रंगीन परिधानों और उत्कृष्ट मंच सज्जा ने पूरे आयोजन में उत्सव का भाव भर दिया।समारोह में विद्यालय प्रबंधक श्री मंदीप सिंह डेंग, श्रीमती दीप्ति डेंग सहित अनेक गणमान्य अतिथि, अभिभावक, और पूर्व विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने विद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।




