
मथुरा। मथुरा ब्रज में इस समय होली का खुमार देखने को मिल रहा है हर तरफ ठाकुर जी के साथ भक्त होली खेलने को आतुर नजर आ रहे हैं सम्पूर्ण ब्रज मंडल में हर तरफ होली के रंग देखने के नजर आते हैं वैसे तो होली का पर्व पूरे देश भर में मनाया जाता है लेकिन ब्रज में होली का अलग ही माहौल होता है।
ब्रज में होने बाली होली पूरे चालीस दिन खेली जाती है और इस होली का नजारा अलग ही देखने को मिलता है बही आज मथुरा के गांव मान सरोवर में राधा रानी के मंदिर में उस समय राधा नाम के साथ रंगो की बौछार देखने को मिली जब भक्त राधे राधे के साथ अपनी आराध्या राधा रानी को रंग लगाने को आतुर नजर आय और पूरा मंदिर परिसर रंगो के साथ साथ रंगो से सराबोर नजर आया भक्त होली के रंगो में इस कदर खोए हुए थे की उनको सिर्फ राधे राधे के जयकारों के साथ होली का आनंद उठा रहे थे।
कहते है जग होरी ब्रज होरा यानी हर जगह होली एक दिन होती हैं लेकिन ब्रज में चालीस दिन चलने बाला होरा होता है और इस पर्व को मनाने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग सामिल होते है।