
देहरादून लिट्रेचर फेस्टिवल 2022 का चौथा संस्करण दून इंटरनेशनल स्कूल पौंधा में चल रहा है जिसमें आज प्रदेश के सूचना महनिर्देशक रणबीर चौहान द्वारा लिखी गई कवितासंग्रह *कुछ कहना था तुमसे* का विमोचन अमर उजाला के एडिटर संजय अभिज्ञान व् सिनर्जी हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ किशन अवतार, द्वारा किया गया, मंच का संचालन अधिवक्ता अतुल पुंडीर द्वारा किया गया।