Site icon News India Update

देहरादून लिट्रेचर फेस्टिवल 2022 के मंच पर सूचना महानिदेशक रणवीर चौहान की लिखी किताब कुछ कहना था तुमसे का हुआ विमोचन।

देहरादून लिट्रेचर फेस्टिवल 2022 के मंच पर सूचना महानिदेशक रणवीर चौहान की लिखी किताब कुछ कहना था तुमसे का हुआ विमोचन।

देहरादून लिट्रेचर फेस्टिवल 2022 का चौथा संस्करण दून इंटरनेशनल स्कूल पौंधा में चल रहा है जिसमें आज प्रदेश के सूचना महनिर्देशक रणबीर चौहान द्वारा लिखी गई कवितासंग्रह *कुछ कहना था तुमसे* का विमोचन अमर उजाला के एडिटर संजय अभिज्ञान व् सिनर्जी हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ किशन अवतार, द्वारा किया गया, मंच का संचालन अधिवक्ता अतुल पुंडीर द्वारा किया गया

Exit mobile version