मुख्यमंत्री ने अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को दिलाई संविधान की उद्देशिका की शपथ
देहरादून। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास परिसर में पूरे गौरव और सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और संविधान निर्माताओं के अमूल्य योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि उनके त्याग और आदर्शों के कारण ही देश एक सशक्त लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित हुआ है।

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे संवैधानिक मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करें तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए देश को और अधिक मजबूत बनाने में योगदान दें।



