
रिपोर्टर- सुनील सोनकर
भारतीय जनता पार्टी, मसूरी मंडल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से महात्मा गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित एक विशेष कार्यशाला का आयोजन मसूरी के होटल सभागार में आयोजित किया गया। यह कार्यशाला पूरी तरह जनसेवा को समर्पित रही, जिसमें भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मसूरी मंडल में चलाए जाने वाले विभिन्न जनहितकारी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना और केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाना था। कार्यशाला में बताया गया कि इस पखवाड़े के दौरान स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान कार्यक्रम, वृक्षारोपण, जनजागरूकता रैली, और बूथ स्तर पर लाभार्थी संपर्क अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
भाजपा महानगर उपाध्यक्ष संकेत नौटियाल ने कहा प्रधानमंत्री मोदी का जीवन समाज सेवा को समर्पित रहा है। उनके जन्मदिवस को सेवा पर्व के रूप में मनाना एक प्रेरणादायक परंपरा बन चुकी है। सेवा पखवाड़ा न केवल पार्टी की विचारधारा का प्रतीक है, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम भी है। सकंेत नौटियाल ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के दौरान सिर्फ प्रचार नहीं, बल्कि वास्तविक सेवा कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को योजनाओं की जमीनी हकीकत समझनी चाहिए, ताकि वे ज़रूरतमंदों तक सीधी मदद पहुँचा सकें। उन्होंने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत मिशन जैसी कई योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि इन योजनाओं ने गरीब, महिला, किसान और वंचित वर्ग के जीवन में ऐतिहासिक परिवर्तन लाया है।
भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कार्यशाला का संचालन करते हुए बताया कि मसूरी मंडल में सेवा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न वार्डों और ग्रामीण क्षेत्रों में जनकल्याणकारी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी के सेवा दर्शन को प्रत्येक कार्यकर्ता के जीवन में उतारना है। मंडल के सभी कार्यकर्ताओं को सेवा कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दौरान यह समझाया गया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से आम जनता को क्या लाभ मिला है और अभी किस क्षेत्र में और काम किए जाने की जरूरत है। कार्यशाला में यह बात विशेष रूप से सामने रखी गई कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक लाभ पहुँचा है विशेषकर ग्रामीण, पिछड़े एवं पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को।