
दीप मैठाणी ✍️NIU देहरादून, उत्तराखंड भाजपा ने विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजक और सह संयोजक घोषित कर दिये है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने निर्देश पर प्रदेश मे विभिन्न प्रकोष्ठों मे यह नियुक्ति की गयी है।
इस सूची में उत्तराखंड के दो दिव्यांग जनों को भी जगह दी गई है जिसमें अमित डोभाल को संयोजक देहरादून ग्रामीण व सचिन वढ़ेरा को सह संयोजक महानगर देहरादून साथ ही अनिल सक्सेना सह संयोजक उधमसिंह नगर बनाया गया है, तीनों ने ही पार्टी द्वारा उन्हें जिम्मेदारी दिए जाने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जाताया है, पूर्व में तीनों कई संगठनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं साथ ही भारतीय नरेंद्र मोदी संघ से भी जुड़े रहें है।

भाजपा के उत्तराखण्ड में कुल 21 प्रकोष्ठ हैं जिनमे से 13 प्रकोष्ठों का पूर्व में ही गठन कर उनके सयोंज़कों व सह सयोंज़कों की घोषणा कर चुके हैं । बुधवार को अन्य 8 प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की भी घोषणा कर दी है ।