
दीप मैठाणी, देहरादून NIU ✍️ उत्तराखंड ब्यूरोक्रेसी में आज सुबह से ही हड़कंप मचा रहा मामला था हरिद्वार में जमीन से जुड़े भ्रष्टाचार का जिसमें सीएम धामी का ज़ीरो टॉलरेंस पर बड़ा एक्शन नजर आया हरिद्वार ज़मीन घोटाले में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, 54 करोड़ के जमीन घोटाले में 2 IAS और 1 PCS अफसर किया गया सस्पेंड, अब होगी विभागीय और दंडात्मक जांच, सतर्कता विभाग को सौंपी गई है जांच, 15 करोड़ की ज़मीन को 54 करोड़ में खरीदे जाने का है मामला। वहीं इस कार्यवाही के तहत हरिद्वार जिलाधिकारी को निलंबित किए जाने के बाद हरिद्वार डीएम सीट खाली हो गई थी जिसमें अब टिहरी के वर्तमान डीएम मयूर दीक्षित को अब हरिद्वार की कमान सौंपी गई है साथ ही टिहरी के लिए आईएएस निकिता खंडेलवाल को टिहरी डीएम बनाया गया है, देखें आदेश…
