
10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में चीनी टीम को 17-11 से हराकर भारत पोडियम के शीर्ष पर
नई दिल्ली। भारत के निशानेबाजों ने एशियाई स्तर पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है। 16वें एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में अर्जुन बाबुता और इलावेनिल वलारिवान की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में शानदार खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। फाइनल में भारतीय जोड़ी ने चीनी टीम डिंगके लू और शिनलु पेंग को 17-11 से हराकर पोडियम के शीर्ष स्थान पर कब्जा किया।
शुरुआती दौर में चीनी टीम आगे थी, लेकिन अर्जुन और इलावेनिल ने 9.5 और 10.1 के स्कोर से जबरदस्त वापसी की और मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया। इलावेनिल के लिए यह इस चैंपियनशिप में दूसरा स्वर्ण पदक है, उन्होंने इससे पहले महिला वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल में भी स्वर्ण जीता था। इसके अलावा, अर्जुन बाबुता, रुद्राक्ष पाटिल और किरण जाधव की भारतीय तिकड़ी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था।