
देहरादून NIU ✍️कई दिनों की उत्सुकता के बाद उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 के पुरुष वर्ग का आगाज हुआ, जहां दर्शकों को ट्रिपल हेडर का रोमांच मिला।
मैच 1: देहरादून वॉरियर्स बनाम क्यूएसएन इंडियंस
प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 162/9 रन बनाए और उसके बाद इंडियंस को 146/9 तक सीमित कर रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की, जिससे प्रदेश के इस टी20 प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का सफर जबरदस्त अंदाज में शुरू हुआ।
गत विजेता क्यूएसएन इंडियंस, जिन्होंने पहला यूपीएल खिताब जीता था, मजबूत दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन वॉरियर्स की अनुशासित गेंदबाजी के आगे उनकी एक न चल पाई। पावरप्ले में ही वे दो विकेट गंवा बैठे और मिडिल ऑर्डर शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में असफल रहा, वॉरियर्स की स्पिन और तेज गेंदबाजी के मिश्रण के सामने वे टिक नहीं सके।

15वें ओवर में 92 पर छह विकेट खो चुकी टीम संकट में थी, तभी वंशराज चौहान ने 16 गेंदों में 38 रन की तेज पारी खेलकर स्कोर 140 के पार पहुंचाया। लेकिन यह संघर्ष जीत दिलाने के लिए नाकाफी रहा। सागर रावत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच 2: टिहरी टाइटन्स बनाम ऋषिकेश फाल्कन्स
दूसरे मैच में टिहरी टाइटन्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में टीम के लिए नुकसानदायक रहा क्योंकि ऋषिकेश की पेस तिकड़ी ने उनके टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।
निखिल पुंडीर, अग्रिम तिवारी और जगमोहन नागरकोटी की गेंदबाजी ने टिहरी के टॉप ऑर्डर को चौथे ओवर तक 11/3 के मुश्किल हालत में पहुंचा दिया। हालांकि मिडिल ऑर्डर में अनिकेत मलिक ने संयमित 38 (40 गेंद) रन बनाकर टीम को 18वें ओवर तक 103/7 तक पहुंचाया, लेकिन निचला क्रम खास योगदान नहीं दे पाया, जिससे टिहरी टाइटन्स 112/9 तक ही सीमित रह गई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋषिकेश ने आत्मविश्वास के साथ शुरुआत की।

अभ्युदय भटनागर और एलन चेतन ने तेज 38 रन की ओपनिंग साझेदारी की, उसके बाद तीसरे ओवर में आर्यन शर्मा ने चेतन को आउट किया। पूरवंश ध्रुव ने ओपनर भटनागर का साथ दिया, और उन्होंने 18 गेंदों में 39 रन (पांच छक्कों सहित) बनाकर टीम को पावरप्ले में 70 रन तक पहुंचा दिया।
टाइटन्स की गेंदबाजी पूरी रन चेज में फीकी रही। अक्षिल सिंह रावत और पूरवंश ध्रुव ने संयम और आक्रमण के साथ 64 रन की तीसरी विकेट साझेदारी की और ऋषिकेश ने सिर्फ 12.2 ओवर में मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम किया।
जगमोहन नागरकोटी को उनकी 3/13 की गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह दमदार जीत न सिर्फ ऋषिकेश फाल्कन्स के लिए पहली जीत लेकर आई बल्कि टीम को नेट रन रेट में भी शानदार बढ़त दिलाई।
मैच 3:
पुरुष उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025: चंदेला का रिकॉर्डतोड़ शतक, हरिद्वार की ऐतिहासिक जीत
~ देहरादून में रिकॉर्डतोड़ तबाही जब हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास के कप्तान कुणाल चंदेला ने विस्फोटक शतक लगाकर पिथौरागढ़ हरिकेंस पर 80 रन की बड़ी जीत दर्ज की ~
देहरादून, 27 सितंबर 2025: कप्तान कुणाल चंदेला ने उत्तराखंड क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम लिखते हुए 59 गेंदों पर 126 रन की जबरदस्त पारी खेली, जिससे उनकी टीम हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास ने पिथौरागढ़ हरिकेंस के खिलाफ टूर्नामेंट के तीसरे मैच में 252/6 रन बना दिए।
चंदेला की इस उच्च-स्तरीय पारी में 15 चौके और 7 छक्के शामिल थे, स्ट्राइक रेट 213.56 रहा, और उन्हीं के दम पर हरिद्वार ने यूपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाया।
पिथौरागढ़ का गेंदबाजी करने का फैसला महंगा पड़ा। दो शुरुआती विकेट गंवाने के बावजूद, चंदेला के साथ मिडिल और लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन कर रन रेट को लगातार ऊंचा रखा। सौरव चौहान ने 17 गेंदों में 43 रन (छह चौके) जड़ दिए, नीरज सिंह राठौर ने 23 रन बनाए। बाद में सिद्धार्थ गुप्ता ने चार गेंद में 13 और प्रशांत भाटी ने चार गेंद में नाबाद 19 रन बनाते हुए स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया।

हरिकेंस के गेंदबाजों को राहत नहीं मिली। शाहंशाह आलम ने भले ही चार ओवर में दो विकेट लिए, लेकिन 56 रन लुटा दिए। रविंद्र नेगी ने तीन ओवर में 50 रन दिए।
253 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पिथौरागढ़ हरिकेंस की शुरुआत संभली रही, लेकिन पावरप्ले के बाद ओपनर दक्ष अरोड़ा 30 (26 गेंद, तीन छक्के) रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान प्रशांत चोपड़ा और पीयूष जोशी ज्यादा खास नहीं कर सके और हरिद्वार के गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा।
ओपनर मनीष गौड़ भी 24 गेंदों में 29 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। तुषार नौटियाल ने बहादुरी से खेलते हुए नाबाद 58 (32 गेंद) रन बनाए, लेकिन दूसरी ओर लगातार विकेट गिरते रहे और तेज गति से रन बनाने की जरूरत बढ़ती गई। अंत में पिथौरागढ़ हरिकेंस सिर्फ 172/5 रन ही बना सकी और रिकॉर्ड लक्ष्य से काफी पीछे रह गई।
कुणाल चंदेला को उनकी शानदार पारी (126 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह दमदार जीत हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास के लिए इस सीजन की पहली जीत लाई और साथ ही उन्हें नेट रन रेट में भी शानदार बढ़त दिलाई।