
हांगझोउ में भारत का पहला मुकाबला थाईलैंड से 5 सितंबर को
नई दिल्ली। अनुभवी मिडफील्डर सलीमा टेटे को हांगझोउ (चीन) में 5 से 14 सितंबर तक होने वाले महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है। हॉकी इंडिया ने गुरुवार को 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। यह टूर्नामेंट बेहद अहम है क्योंकि इसका विजेता सीधे 2026 एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप में जगह बनाएगा।
भारत को पूल-बी में रखा गया है, जहां टीम को जापान, थाईलैंड और सिंगापुर से भिड़ना होगा। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 सितंबर को थाईलैंड से, दूसरा मैच 6 सितंबर को जापान से और आखिरी पूल मैच 8 सितंबर को सिंगापुर से होगा।
मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने टीम चयन पर भरोसा जताते हुए कहा कि यह टीम अनुभवी खिलाड़ियों और युवा प्रतिभाओं का संतुलित मिश्रण है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य आक्रामक और अनुशासित हॉकी खेलना है और हमें विश्वास है कि खिलाड़ी एशिया की शीर्ष टीमों से कड़ी चुनौती लेने में सक्षम हैं।”
टीम में गोलकीपर की जिम्मेदारी बंसारी सोलंकी और बिचु देवी खारीबाम को दी गई है। डिफेंस लाइन में निक्की प्रधान और उदिता जैसी सीनियर खिलाड़ियों के साथ युवा चेहरे भी शामिल हैं। मिडफील्ड की कमान सलीमा टेटे के साथ नेहा, लालरेमसियामी, शर्मिला देवी और वैष्णवी फाल्के जैसी खिलाड़ियों के पास होगी। वहीं, फॉरवर्ड लाइन में नवनीत कौर, संगीता कुमारी, मुमताज खान और दीपिका जैसे स्ट्राइकर भारत की आक्रामक ताकत साबित होंगे।
गौरतलब है कि इस बार टीम में अनुभवी खिलाड़ी सविता और सुशीला चानू शामिल नहीं हैं, जिन्होंने हाल ही में एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में हिस्सा लिया था।