
रिपोर्ट : सचिन गुप्ता
हल्द्वानी हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में योगा ट्रेनर ज्योति मेर की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी अभय कुमार उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया की इस मामले में टीमें गठित कर घटना की बारीकी से जांच कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गयी और नेपाल तक पीछा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
मामला 31 जुलाई का है, जब योगा ट्रेनर ज्योति मेर अपने कमरे में मृत अवस्था में मिली थी। गले और हाथों पर निशान, सिर पर चोट के चलते मामला हत्या का निकला। जांच में सामने आया कि आरोपी अभय और उसके भाई अजय द्वारा संचालित योगा सेंटर में ज्योति काम करती थी। सेंटर के प्रबंधन को लेकर बढ़ते विवाद और अजय के साथ अवैध संबंधों के कारण अभय ने आक्रोश में आकर ज्योति की उसके ही दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और फिर नेपाल भाग गया। पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।