
शिवशंकर शर्मा – NIU ✍️
● संक्षिप्त और थोड़े विस्तृत रूप में परिचय…
★संक्षिप्त परिचय :
शोभा अक्षर
स्त्रीवादी लेखिका, कवयित्री एवं स्तंभकार
साहित्य, सिनेमा एवं कला अध्येता
★विस्तृत परिचय :
अपनी कलम एवं मुखर आवाज़ से लगातार साहित्य, सिनेमा, कला, सामाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर ज़रूरी हस्तक्षेप।
वर्तमान में शोभा अक्षर, प्रेमचन्द जी द्वारा स्थापित बहुचर्चित प्रतिष्ठित हिन्दी पत्रिका ‘हंस’ में संपादन सहयोग के पद पर कार्यरत हैं ।
पूर्व में ‘पाखी पब्लिशिंग हाउस’ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यरत रहीं।
साथ ही प्रतिष्ठित हिन्दी साहित्यिक पत्रिका ‘पाखी’ में सहायक संपादक और डिजिटल एडिटर के पद पर रह कर भी कार्य किया।
इससे पूर्व ‘वाणी प्रकाशन ग्रुप’ की एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्य कर चुकी हैं।
शोभा अक्षर ने ‘दि संडे पोस्ट’, ‘ईटीवी भारत’, ‘एक्सप्रेस टीवी’, आदि में भी विशिष्ठ पदों पर रहते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किया ।
इनकी कविता ‘नाक’ जो कि चाइल्ड एब्यूज पर आधारित है, अब तक भारत की आठ भाषाओं और बोलियों में अनुवादित हो चुकी है।
‘पाखी’ पत्रिका में आपके मासिक स्तंभ ‘द पर्पल पॉइंट’ को खूब सराहा जा रहा है जहां आप जेंडर इक्वालिटी, सोशल जस्टिस, यौनिकता पर हर माह खुल कर अपनी बात रखती हैं।
आपको प्रख्यात ‘अयोध्या रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा चुका है।
हाल ही में साहित्यिक पत्रकारिता में विशेष योगदान के लिए कोलकाता और दिल्ली में आयोजित समारोह में दो महत्त्वपूर्ण सम्मान प्राप्त हुए।
●नारी सरोकार सम्मान – 2024
एवं
●वूमन एक्सीलेंस अवार्ड – 2024
विभिन्न साहित्यिक परिचर्चाओं और फ़िल्म फ़ेस्टिवल्स में बतौर विषय विशेष वक्ता शिरकत। साथ ही निर्मल पांडेय अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में आप लगातार दो वर्षों तक ज्यूरी सदस्य रहीं।
————
किताब : ‘सफ़ीरों के नाम’ एवं ‘अभी दिल्ली दूर है’ का सम्पादन सहयोग।
किताब : ‘मौसम बदलने की आहट’ कविता संग्रह में कुछ कविताएँ प्रकाशित।
स्त्री विमर्श पर केन्द्रित चर्चित वेबसाइट ‘स्त्री दर्पण’ पर कविताएँ प्रकाशित।
‘हिन्दवी’ एवं ‘जनमत’ पर भी कविताएँ प्रकाशित।
आपकी रचनाएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर निरंतर प्रकाशित होती हैं।
◆आप साहित्यिक यूट्यूब चैनल ‘अमलतास कैफ़े’ की भी संस्थापक हैं।
शिक्षा : जनसंचार एवं पत्रकारिता से परास्नातक (स्वर्ण पदक)
अयोध्या, उत्तर प्रदेश की निवासी
और जनवादी लेखक संघ (फ़ैज़ाबाद ईकाई की सदस्य)।
———————————————————