
कानपुर हॉफ एनकाउंटर
शातिर अपराधी
डीसीपी पूर्वी एस के सिंह के नेतृत्व में शातिर अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई
वाहन लूट, फायरिंग की घटनाओं में शामिल शातिर अपराधी व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़।
ड्रग व गांजा माफिया अंकित टुट्टल व बलराम राजपूत व साहिल ठाकुर गैंग का है सरगना,
मुठभेड़ में शातिर अपराधी के पैर में लगी पुलिस की गोली।
मुठभेड़ में घायल हुआ शातिर अपराधी साहिल ठाकुर गैंग का है सक्रिय सदस्य।
चकेरी की सनिगवां चौकी इलाके के अलकनंदा कॉलोनी रेलवे अंडर पास के पास हुई मुठभेड़।
गोली लगने से घायल बदमाश को उपचार के लिए भेजा गया कांशीराम अस्पताल।
शातिर बदमाश विश्वजीत सिंह उर्फ बीडी दिसम्बर 2024 में ब्रेजा, वेन्यू कार व बाइक लूट समेत चकेरी क्षेत्र में हुई 2 फायरिंग की घटनाओं में था शामिल।
कार लूट की घटना में शामिल आर्यन, शुभम व आकाश को पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल।
मुठभेड़ में घायल हुआ शातिर अपराधी अमन कटियार
दर्जन भर से ज़्यादा है लूट फायरिंग व बमबाजी के साथ 307 के मुकदमे
पुलिस को देखते ही गोली चलता था ये शातिर बमबाज,,