
देहरादून : सोशल मीडिया पर मसूरी विधायक गणेश जोशी और जिलाधिकारी सविन बंसल के बीच बातचीत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बातचीत का लहजा सामान्य से हटकर अहंकार से भरा नजर आ रहा है।
वरिष्ठ और शिक्षित अधिकारी से इस तरह के व्यवहार को लेकर जनता में नाराज़गी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि एक जनप्रतिनिधि को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अधिकारियों से गरिमापूर्ण संवाद करना चाहिए। लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच सहयोग व आपसी सम्मान आवश्यक है, न कि दबाव या टकराव।
इस वीडियो के सामने आने के बाद जनता यह सवाल उठा रही है कि क्या सत्ता के नशे में मर्यादाओं को ताक पर रखा जा रहा है?