
देहरादून NIU ✍️सदन में जबरदस्त हंगामा नकल विरोधी कानून की प्रतियां फाड़ कर फेकी गई, सचिव की टेबल पर लगा इलेक्ट्रॉनिक माइक रिसीवर तोड़ा गया, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी सदन से उठ कर गई, गैर सैण में जबरदस्त बारिश शुरु आसपास की पहाड़ियों पर हिमपात हुआ,
गैरसैंण विधानसभा में सदन की कारवाई से कांग्रेसी विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। हंगामा करते हुए कांग्रेसी विधायक विधानसभा सचिव की टेबल पर चढ़ गए थे। पहले इन्हे बाहर करने को कहा गया अंत में विधानसभा अध्यक्ष ने आज एक दिन की सत्र कारवाई से सस्पेंड कर दिया है।