
देहरादून NIU ✍️ पुरूष उत्तराखंड प्रीमियर लीग में नीरज राठौर के शतक की बदौलत हरिद्वार एल्मास ने नैनीताल टाइगर्स को 7 विकेट से हराकर आठ अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर शीर्ष पर है।
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरूवार को पहला मैच हरिद्वार एल्मास और नैनीताल टाइगर्स के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर हरिद्वार एल्मास ने गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी नैनीताल टाइगर्स के सलामी बल्लेबाज आरव महाजन और ध्रुव प्रताप सिंह ने पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। आरव महाजन ने 38 रन बनाकर पहला विकेट गिरा। उसके बाद शास्वत डंगवाल ने 88 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मध्यम क्रम के बल्लेबाज हरिद्वार के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सके। सौरभ रावत के 26 रन के अलावा कोई भी खिलाडी दहाई का आंकडा नहीं छू सका। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 199 लक्ष्य दिया। हरिद्वार एल्मास के लिए सिद्वार्थ गुप्ता ने 3, सुमित जुयाल, अभय क्षेत्री व हरजीत सिंह ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिद्वार एल्मास को शुरूआत में ही झटका लगा, जब कुनाल चंदेल 10 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। कुनाल चंदेल ने 7 रन बनाए। प्रियांशु खंडूरी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसकी बाद नीरज राठौर और हिमांशु सोनी ने मजबूत साझेदारी कर टीम को 15.5 ओवर में ही जीत दिला दी। नीरज राठौर ने 40 गेंदों में 8 चौके व 8 छक्के की मदद से 100 रन की पारी खेली। जबकि हिमांशु सोनी ने शानदार प्रदर्शन कर 70 रन बनाए। सौरभ चौहान 7 रन पर नाबाद रहे।
नैनीताल टाइगर्स के लिए सत्यम बालियान, ध्रुव प्रताप सिंह व संकल्प ने 1-1 विकेट लिया।
—————————–