डंपर चालक हिरासत में, जांच शुरू
जयपुर। हरमाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बेहद दर्दनाक हादसे ने शहर को स्तब्ध कर दिया। लोहे की मंडी रोड नंबर–14 पर अचानक अनियंत्रित हुए एक डंपर ने सड़क पर चल रहीं कई गाड़ियों को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे यह डंपर हाईवे की ओर बढ़ रहा था। तभी अचानक ब्रेक फेल होने से चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। तेज रफ्तार में दौड़ रहा डंपर एक के बाद एक वाहन से टकराता गया और सड़क पर अफरातफरी मच गई। कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर एक-दूसरे में फंस गईं।
हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए। राहगीरों ने पुलिस, फायर और एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। कई घायल सड़क पर गंभीर अवस्था में पड़े थे। घायलों को पास के कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 3 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें एसएमएस ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। मृतकों के शवों को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्चरी में सुरक्षित रखा गया है।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और यातायात को डायवर्ट कर राहत–बचाव शुरू किया गया। कुछ वाहनों में फंसे लोगों को निकालने के लिए मशीनों की मदद लेनी पड़ी। सड़क पर टूटे कांच, खून और वाहन के पुर्जे बिखरे पड़े थे। कई स्थानीय लोगों ने मौके पर ही मृतकों के शवों को चादरों और कपड़ों से ढक दिया।
पुलिस ने बताया कि डंपर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में ब्रेक सिस्टम फेल होना वजह के तौर पर सामने आ रहा है। मृतकों की पहचान का कार्य जारी है और परिजनों को सूचना भेजी जा रही है। सड़क साफ कराने के बाद धीरे–धीरे यातायात बहाल किया जा रहा है।
