
✍️देहरादून NIU
MDDA के प्राधिकरण कार्यालय में प्राधिकरण की 105 वीं बोर्ड बैठक आज हुई संपन्न, बैठक की अध्यक्षता आयुक्त गढ़वाल मंडल तथा अध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण सुशील कुमार द्वारा की गई, बैठक में अन्य उपस्थिति उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण सोनिका सिंह, सचिव विकास प्राधिकरण मोहन सिंह बर्निया, संयुक्त सचिव रजा अब्बास मुख्य नगर एवं ग्रामीण नियोजक उत्तराखंड एस एम श्रीवास्तव तथा अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे, बैठक में मुख्य रूप से देहरादून महायोजना 2041 का प्रस्तुतिकरण कार्यदायी संस्था एवं सी टी सी पी द्वारा किया गया । सदस्यों द्वारा पर्यावरण / यातायात एवं टूरिज्म को देखते हुए व्यवस्था किये जाने संबंधी सुझाव दिए गए । उक्त मास्टर प्लान जी आई एस पर आधारित है तथा सभी निर्माणों को मास्टर प्लान में समाहित किया गया है । प्राधिकरण द्वारा जी आई एस पोर्टल पर मास्टर प्लान को रखा जाएगा , तथा किसी भी स्थान का भू उपयोग प्राप्त किया जा सकेगा । आवश्यक संशोधन के साथ पुनः आगामी बोर्ड में प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए गए हैं ।इसके अतिरिक्त कुछ प्रस्ताव भी मानचित्र स्वीकृति से संबंधित रखे गए थे जिन पर पुनः निरीक्षण कर आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।।