
देहरादून NIU ✍️ विधि एवं न्याय मंत्रालय, भारत सरकार की अधिसूचना संख्या-CG-DL-E-05042025-262316 दिनांक-05.04.2025 द्वारा अधिसूचित वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 (2025 का 14) की धारा-1 की उपधारा (2) के अन्तर्गत अल्पसंख्यक कार्यमंत्रालय की अधिसूचना संख्या-CG-DL-E-08042025-262340 दिनांक-08 अप्रैल, 2025 के माध्यम से संशोधित वक्फ अधिनियम 2025 सम्पूर्ण भारतवर्ष में प्रभावी हो गया है।
2-वक्फ (संशोधित) अधिनियम की धारा-3बी के अन्तर्गत समस्त वक्फ सम्पत्तियों की सूचनाएँ सम्बन्धित मुतवल्ली/प्रबन्ध समिति/प्रशासकों के माध्यम से ही भारत सरकार द्वारा तैयार किये गये “वक्फ उम्मीद पोर्टल” पर अनिवार्य रूप से अपलोड किये जाने का प्राविधान किया गया है।
3-उपरोक्त के क्रम में प्रत्येक कार्यस्त मुतवल्ली/प्रबन्ध समिति/प्रशासक द्वारा ही अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का उपयोग करके पोर्टल और डाटाबेस से अपने मोबाइल नंबर एवं ई-मेल पर प्राप्त वन टाईम पासवर्ड द्वारा प्रमाणीकरण करते हुए पोर्टल और डाटाबेस पर नामांकन करेंगे, तदोपरान्त ही पोर्टल और डाटाबेस का उपयोग कर वह अपने वक्फ और वक्फ को समर्पित अन्य संम्पत्ति का ब्यौरा फाइल कर सकेंगे। इसी के साथ प्रत्येक मुतवल्ली / प्रबन्ध समिति/प्रशासक अपने वक्फ के संबंध में पोर्टल तथा डाटाबेस के भविष्य के उपयोग के लिए भी अपने मोबाइल नंबर और वनटाईम पासवार्ड (ओटीपी) सहित ई-मेल आईडी का प्रयोग कर पोर्टल और डाटाबेस पर लॉगिन कर सकेंगे।
4-मुतवल्ली/प्रबन्ध समिति/प्रशासक को प्रत्येक वक्फ जिसका वह मुतवल्ली/प्रबन्ध समिति/प्रशासक हैं, के विवरण अलग-अलग प्रविष्ट करने होंगे।
5-वक्फ पोर्टल पर सम्बन्धित वक्फों का डाटा अपलोड किये जाने हेतु उत्तराखण्ड राज्य के समस्त मुतवल्ली / प्रबन्ध समिति/प्रशासक को उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड द्वारा वक्फ पोर्टल का हैण्डस्ऑन प्रशिक्षण दिनांक-29 जुलाई, 2025 से 02 अगस्त, 2025 तक “ICT Lab, State Council of Educational Research and Training (SCERT)” ननूरखेडा, नालापानी रोड, देहरादून में जनपदवार प्रशिक्षण सत्र चरणबद्ध रूप से कराया जाना प्रस्तावित है,
जिसका विवरण निम्नवत् हैः👇

उल्लिखित तिथियों के अनुसार ही हैण्डस्ऑन प्रशिक्षण में सम्बन्धित जनपद के प्रत्येक मुतवल्ली/प्रबन्ध समिति/प्रशासक द्वारा प्रतिभाग किया जाना अनिवार्य होगा।
6-उपरोक्त के दृष्टिगत समस्त मुतवल्ली/ प्रबन्ध समिति/प्रशासक को निर्देशित किया जाता है कि वह प्रस्तावित हैण्डसऑन प्रशिक्षण में प्रतिभाग किये जाने हेतु निम्नलिखित निर्धारित प्रपत्र पर दिनांक-23 जुलाई 2025 तक WhatsApp-9897995534/9634763148/9410186143/9012345786 अथवा विभागीय ईमेल- ceouk@wakf.gov.in पर सूचना उपलब्ध कराना सुनिचित करेंगे।
वक्फ पोर्टल प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने हेतु निर्धारित प्रपत्र
