
दीप मैठाणी ✍️ NIU देहरादून
उत्तराखंड क्रांति दल के दो युवा नेताओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने व् गलत तरीके से रंगदारी का मुकदमा लगाए जाने के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है अब उत्तराखंड क्रांति दल के युवा प्रकोष्ठ की कुमाऊं मंडल अध्यक्ष कुसुम लता बौड़ाई ने प्रदेश के युवाओं से किया आह्वान, आगामी 8 अप्रैल को उत्तराखंड क्रांति दल का युवा प्रकोष्ठ निकालेगा स्वाभिमान रैली, देहरादून में आयोजित होने वाली इस रैली में कुसुम लता द्वारा समस्त युवाओं से अपील की गई है कि अधिक से अधिक तादाद में इसमें शामिल होकर सरकार को युवा शक्ति अपनी ताकत दिखाएं,
साथ ही कुसुम लता ने कहा अगर अब प्रदेश के मूल निवासी युवाओं ने अपनी ताकत का परिचय सरकार को नहीं कराया तो फिर देर हो जाएगी और उत्तराखंड सरकार यूं ही युवाओं का शोषण करती रहेगी इसीलिए उन्होंने सभी युवा शक्तियों से निवेदन किया है कि आगामी 8 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में इस स्वाभिमान रैली के लिए देहरादून पधारें।