
देहरादून NIU ✍️ भाजपा मुख्यालय देहरादून में उस वक्त हर कोई चौंक गया जब पता चला कि उत्तरकाशी के निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पंचायत अध्यक्ष चुनाव से पूर्व भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों से पूर्व की गई उनकी यह जॉइनिंग बड़े सवाल खड़े कर रही है, जनता के बीच में अपना अपार जन समर्थन रखने वाले दीपक बिजल्वाण का इस तरह पंचायत अध्यक्ष चुनाव के टाइम पर पार्टी ज्वाइन करना बड़े सवाल खड़े कर रहा है, क्या दीपक अपने दम पर नही जीत पा रहे थे जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट? क्या अब भाजपा की वैतरणी से ही पार पाएंगे दीपक?

उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष सीट की बात की जाए तो यह सीट अपने आप ही बड़ी अहम सीट है, यह सीट हमेशा ही चर्चाओं और विवादों में घिरी रही है।
वहीं पतझड़ की तरह बिखरती हुई कांग्रेस को भी यह एक बड़ा तगड़ा झटका लगा है, इन पंचायत चुनाव में शानदार प्रदर्शन का दावा करने वाली कांग्रेस के लिए यह खबर किसी आघात से कम नहीं है।
दूसरी तरफ भाजपा उत्तरकाशी के कई दिग्गज नेताओं व दायित्वधारियों ने दीपक बिजल्वाण को भाजपा में लिए जाने की सुगबुगाहट से ही उनका विरोध करना शुरू कर दिया था उन्होंने बाकायदा इसके लिए शीर्ष नेतृत्व को पत्र भी लिखा था परंतु इन नेताओं की एक न चली और आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में दीपक बिजल्वाण ने भाजपा को ज्वाइन कर लिया है। ऐसे में अब उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव और भी दिलचस्प होने जा रहा है।

