
देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति के रंग में रंगी बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का पहला पोस्टर और रिलीज डेट जारी कर दी गई है। मेकर्स ने इस खास मौके पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए दर्शकों को आजादी की शुभकामनाएं दीं, जो देशभक्ति के जज्बे को और गहरा कर देती हैं।
पोस्टर में सनी देओल पगड़ी बांधे, कंधे पर तोप उठाए, आंखों में अदम्य साहस और देश के लिए कुछ भी कर गुजरने का जज्बा लिए नजर आ रहे हैं। पृष्ठभूमि में गूंज रहा ‘हिंदुस्तान हिंदुस्तान’ का सुर माहौल को और भावुक बना देता है। साथ ही सेना के जवान तिरंगा लहराते दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
(साभार)