
देहरादून NIU ✍️ राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, क्षेत्र संकार्य प्रभाग क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वारा भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग कौलागढ रोड़, देहरादून के सभागार कक्ष में महान सांख्यिकीविद प्रो. प्रशांत चंद्र महालनोबिस जी के जन्मदिवस अवसर पर 19वां सांख्यिकी दिवस मनाया गया। इस बार सांख्यिकी दिवस का विषय “राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 75 वर्ष” था। कार्यक्रम की शुरूआत श्री नीतेश कुमार मिश्रा, उप निदेशक राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, क्षेत्र संकार्य प्रभाग देहरादून द्वारा देश के विकास में डाटा के महत्व तथा प्रो. प्रशांत चंद्र महालनोबिस के सांख्यिकी के क्षेत्र तथा देश के विकास में योगदान के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए किया गया।

कार्यक्रम को आगे बढाते हुए श्रीमती अनिका शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर उत्तरांचल विश्वविद्यालय देहरादून, श्रीमती सुगंधा श्रीवास्तव निदेशक, श्री प्रकाश चन्द्र लक्चौरा उप महानिदेशक, भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग देहरादून, डॉ. संजय अग्रवाल प्रोफेसर तथा एच.ओ.डी डॉलफिन विश्वविद्यालय देहरादून तथा श्री राजेश कुमार, सेवा निवृत भारतीय सांख्यिकी सेवा द्वारा सांख्यिकी ऑकडों, डाटा प्रयोग, डाटा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 75 वर्ष होने, 75 वर्ष के सफर एवं देश में डाटा कलैक्शन, देश के योजना निर्माण एवं देश के विकास में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के डाटा महत्व, योगदान तथा भूमिका के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया।


कार्यक्रम के अन्त में श्री रजनीश नेगी, वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों का धन्यवाद कर कार्यकम समापन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती श्वेता शर्मा, मेघा बंसल, श्री पंकज वर्मा, रजनीश नेगी, नवीन कुमार, संजय कुमार, पीयूष जोशी, मनीष चन्द्रा, भरत सोहेला, विनोद कुमार, मनोज कोटनाला, बी.डी. शर्मा, सौरभ गर्ग वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी, शालिनी कुमारी, निशा राठौर, काजल वर्मा, हर्षिता, रवि कुमार, कनिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी एवं संदीप दलाल, चमन सिंह, पी.एस. रावत, गुलाब सिंह तथा कार्यालय के अन्य सर्वे प्रगणक व सर्वे सुपरवाइजर उपस्थित रहे।