
अवैध चैन की फैक्ट्री ने कॉलोनी वाला का छीना सुख चैन,
पूंजीपति रसूखदार ने लगाई जबरन फैक्ट्री,
अवैध फैक्ट्री की शिकायत करने पर, गली के लोगों को दी देख लेने की धमकी,
दबंग पूंजीपति पर जल्द कार्यवाही की मांग,
ठोस कार्यवाही न होने पर कालोनी वाले पलायन को होगे मजबूर।
जितेंद्र कुमार NIU ✍️गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी सारा रोड़, मानवतापुरी स्थित गली नम्बर चार में डबल स्टोरी के रहने वाले एक दबंग पूंजीपति जितेन्द्र पाल ने अवैध रूप से बिना किसी अनुमति के घर में ही खोल डाली चैन की फैक्ट्री, जिसका विरोध स्थानीय महिलाओं व युवकों ने किया तो दबंग जितेन्द्र पाल किसी की सुनने को तैयार नहीं हुआ, जिसके बाद सभी कालोनी वासियों ने मिलकर अवैध फैक्ट्री की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल व एसीपी मोदीनगर व बिजली विभाग से की। शिकायत के बाद बिजली विभाग द्वारा दिया गया 5 किलोवाट का अवैध बिजली कनेक्शन फैक्ट्री से काट दिया गया और एसीपी द्वारा जांच शुरू करने की बात कही गई, शिकायत किए जाने से बिजली विभाग द्वारा की गई कार्यवाही पर आग बबूला हुए दबंग जितेन्द्र पाल ने कालोनी में जाकर शिकायत कर्ताओं को धमकी देते हुए कहा कि पैसे वाला हूँ। अधिकारियों के सामने पैसा फेंक कर फैक्ट्री तो मैं चला ही लूंगा।
लेकिन जिन लोगों ने मेरी शिकायत की उन्हे देख लूँगा। धमकी देने के बाद से ही, कालोनी के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है,

वहीं जितेन्द्र पाल की फैक्ट्री पर अब बाहर के लोगों का आना जाना शुरू हो गया है स्थानीय लोगों का आरोप है कि उनके घरों की रैकी करवाई जा रही साथ ही आरोप लगाया कि अब शिकायतकर्ताओं के पास दबंगों के फोन आ रहें हैं और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।
कॉलोनी वालों का कहना है कि अगर इस अवैध फैक्ट्री पर जल्द कोई कार्यवाही नहीं की तो ये दबंग पूंजीपति किसी तरह की अप्रिय घटना को भी अंजाम दिलवा सकता है। और अगर शासन प्रशासन ने जल्द अवैध फैक्ट्री पर ठोस कार्यवाही नहीं की तो तहसील परिसर पर धरना प्रदर्शन
किया जाएगा साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तब भी पीड़ितों की सुनवाई नहीं होगी तो कालोनी के लोग गली से पलायन करने को मजबूर हो जाएँगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।