
मसूरी। मसूरी में नगर पालिका प्रशासन पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी द्वारा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और कर विभाग के अधिकारियों के साथ मसूरी के सेंट मैरी अस्पताल का निरीक्षण किया गया है और अस्पताल को जल्द खुलवाए जाए जान को लेकर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये गए। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा रोक्सी होटल के सामने के शौचालय का भी निरीक्षण किया गया शौचालय में व्याप्त गंदगी और अव्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त की ।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से शौचालय का संचालित कर रहे ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। मीरा सकलानी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मसूरी सेंट मैरी अस्पताल को खुलवाए जाने को लेकर लगातार मसूरी की जनता मांग कर रही है जिसको लेकर उनके द्वारा अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया है । उन्होंने बताया कि सैंट मेरी अस्पताल नगर पालिका के अधीन आता है और पूर्व में रेड क्रॉस अस्पताल का संचालित किया करती थी। उन्होने कहा कि सेंट मैरी अस्पताल को पालिका के माध्यम से खुलवाये जाने को लेकर कार्य शुरू कर दिया है और रेड क्रॉस के अधिकारियों द्वारा भी मसूरी सैंट मेरी अस्पताल को दोबारा से संचालित किये जाने की सहमति जताई गई है।
उन्होंने कहा कि तकनीकी दृष्टि से अस्पताल की बिल्डिंग को देखने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं अगर अस्पताल के बिल्डिंग सही है तो अस्पताल की मरम्मत पालिका के द्वारा कराई जाएगी और एक बार से मसूरी की जनता और र्प्यटकों के लिये सेंट मेरी अस्पताल को खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि सेंट मैरी अस्पताल के सरकारी कमरों पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है कब्जे को खाली करने के नोटिस दे दिए गए हैं अगर उसके बाद भी कब्जाधारियों ने कब्जे को नहीं छोड़ा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह और टीआई अनिरूद्व सिंह मौजूद थे।