
रिपोर्टर- सुनील सोनकर
पहाड़ों की रानी मसूरी की चमक फीकी पड़ गई है। हाल की भारी बारिश ने मॉल रोड समेत कई सड़कों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। उखड़े कोबल स्टोन और गड्ढों से पर्यटक और स्थानीय लोग दोनों परेशान हैं। इस बदहाली पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजत अग्रवाल ने च्ॅक् की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई और सीधे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से शिकायत की। मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए च्ॅक् अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी की टीम को मौके पर भेजा। निरीक्षण के बाद मॉल रोड पर मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया गया है। अधिकारियों ने ठेकेदार को निर्देश दिए हैं कि उखड़े हुए कोबल स्टोन्स को जल्द से जल्द ठीक करें, वरना कार्रवाई होगी।
मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा, यह सिर्फ सड़कों की बात नहीं है, यह मसूरी की साख और पर्यटन पर असर डालने वाला मुद्दा है। अधिकारियें की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होने कहा कि मसूरी देश-विदेश के पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र है, लेकिन टूटी सड़कों, उखड़ी कोबल स्टोन्स और जलभराव जैसी समस्याओं ने शहर की छवि को नुकसान पहुंचाया है। उन्होने कहा, पर्यटक जब मसूरी की टूटी सड़कों से होकर गुजरते हैं तो वो न केवल परेशान होते हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी शहर की नकारात्मक छवि देखी जाती हैं। उन्होने कहा कि सरकार की छवि खराब करने वाले अफसरों को अब जवाब देना होगा।
अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि, मॉल रोड पर सोदर्यकरण के तहत जो कोबल स्टोन लगाए गए थे, उनकी मरम्मत की जिम्मेदारी ठेकेदार की है। उसे निर्देश दे दिए गए हैं कि सभी उखड़े हुए पत्थरों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि तय समयसीमा में मरम्मत का कार्य पूरा नहीं हुआ तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जितेन्द्र त्रिपाठी ने आश्वासन दिया है कि मौसम अनुकूल रहते हुए आने वाले कुछ दिनों में मॉल रोड सहित अन्य क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य तेजी से पूरा कर लिया जाएगा।