
रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी। मसूरी में एनीमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर के बंद होने के बाद आवारा कुत्तों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है, जिससे स्थानीय निवासियों में चिंता बढ़ गई है। इस समस्या को लेकर मसूरी नगर पालिका परिशद की सभासद जसबीर कौर ने नगर पालिका परिशद के अधिषासी अधिकारी रजनीष ढोबरियाल को उनके कार्यलाय में ज्ञापन सौंपा है, जिसमें एबीसी सेंटर को फिर से खोलने की मांग की गई है।मसूरी में एबीसी सेंटर का बंद होना आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण की प्रक्रिया में रुकावट का कारण बना है। इससे कुत्तों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जो स्थानीय निवासियों के लिए चिंता का विषय बन गई है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कुत्तों की बढ़ती संख्या से न केवल गंदगी और बदबू की समस्या बढ़ी है, बल्कि कुत्तों के काटने की घटनाओं में भी वृद्धि हुई है। सभासद जसबीर कौर ने अधिषासी अधिकारी को ज्ञापन सौंप की फिर से एबीसी सेंटर को खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि ।ठब् सेंटर के बंद होने से मसूरी में कुत्तों की संख्या में भारी वृद्धि हो रही है, जिससे स्थानीय निवासियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि एबीसी सेंटर के पास एफआरएफ सेंटर और वायोमिथेन प्लाट पर कूडे का अंबार लगा हुआ है जिस कारण डाक्टर और स्टाफ एबीसी सेंटर नही पहुच पा रहे है। अधिशासी अधिकारी, रजनीष डोबरियाल ने बताया कि जल्द एबीसी सेंटर को फिर से खोला जा रहा है जिसको लेकर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे नसबंदी टीम के साथ सहयोग करें ताकि कुत्तों की नसबंदी की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो सके।