
ऋषिकेश : ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्रो मे विकास के ऐसी तस्वीरें देखकर आप भी चौक जाओगे | नेताओ के विकास के दावो की पोल खोल रहे है ग्रामीण क्षेत्रो की जर्जर सडक | हम बात कर रहे ग्राम पंचायत खदरी खडकमाफ की जहा विधानसभा से लेकर पंचायत चुनाव हुये चेहरे बदलते गये लेकिन इन ग्रामीणो की पीडा को सत्ता पक्ष के नेताओ नही सुनी |
दस सालो मे कालोनी विकसित होती गयी | लेकिन सडके आज भी कच्ची है| ग्रामीणो ने बताया की बरसात के दिनो मे तो सडक मे पानी भर जाता है । जिससे बरसात के दिनो मे घरो से बाहर निकलना मुसीबत बन जाता है । वही ग्रामीणों ने कहा की जनप्रतिनिधि सिर्फ चुनाव के समय वादे किये जाते है ।लेकिन आज भी कच्ची है ।