देहरादून, दीप मैठाणी ✍️ भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्टार्टअप इंडिया और आत्मनिर्भर भारत से प्रेरणा लेकर उत्तराखंड के पांच युवाओं ने चिकित्सा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है,👇👇
इन 5 युवाओं ने मिलकर एक छोटा सा यंत्र पर बेहद जरूरी यंत्र इजाद किया है जोकि किसी के लिए भी जीवन रक्षक साबित हो सकता है, जी हां इन युवाओं ने बना डाली पॉकेट ईसीजी मशीन, कंप्यूटर माउस से भी छोटे साइज में बनी इस मशीन का उपयोग ECG नापने के लिए कभी भी और कहीं भी किया जा सकता है, यह एक छोटी से कॉम्पैक्ट मशीन है जिसे दिल की बीमारियों से जुड़े पेशेंट्स अपनी जेब में रख कर भी घूम सकते है, और कभी भी जरूरत महसूस होने पर अपना ECG नाप सकते हैं, साथ ही उसकी रिपोर्ट को तुरंत डॉक्टर को भेज कर डॉक्टरी परामर्श प्राप्त कर सकतें हैं। और इन सब के लिए आपको किसी लैब में भी जाने की जरूरत नहीं होगी….

सनफॉक्स टेक्नोलॉजीज के नाम से चिकित्सा के क्षेत्र में इन 5 युवाओं द्वारा लाए गए इस क्रांतिकारी बदलाव को खासा सराहा गया है, यहां तक कि विश्व स्तर पर प्रसिद्ध शो “शार्क टैंक” में भी इन्हें प्रोत्साहित किया गया और सैकड़ों प्रतिभागियों के बीच ये युवा डील जीतने में कामयाब रहें है, जिसमें प्रोत्साहन राशि के तौर पर इन्होंने 1 करोड़ रुपए जीते और उस पैसे से इन्होंने अपनी इस सनफॉक्स टेक्नोलॉजीज कंपनी का विस्तार किया जिसका परिणाम ये रहा की आज भारत सहित अन्य 11 देशों में भी सनफॉक्स टेक्नोलॉजीज इस कॉम्पैक्ट ECG मशीन का वितरण कर रही है।
शार्क टैंक इंडिया सीज़न 1 डील जीतने के बाद, सनफॉक्स टेक्नोलॉजीज फिर से सीजन 2 में एक प्रभावशाली कहानी के साथ दिखाई दी, जिसे उन्होंने केदारनाथ में बनाया था इस दौरान शार्क टैंक इंडिया के जज पीयूष बंसल का कहना था कि उत्तराखंड स्टार्टअप शार्क टैंक पर उनका सबसे अच्छा निवेश रहा है, उत्तराखंड स्टार्टअप शार्क टैंक इंडिया की सफलता की कहानियों में से एक बन गया है।

यहां दर्शकों को बता दें की बीते वर्ष चार धाम यात्रा में जब यात्रियों की मृत्यु दर में खासी वृद्धि देखी जा रही थी तब सनफॉक्स टेक्नोलॉजीज ने स्पंदन फाउंडेशन के माध्यम से यात्रा मार्ग सोनप्रयाग में कैंप लगाकर यात्रियों की निशुल्क ईसीजी जांच की व् 3 महीने के निःशुल्क ईसीजी शिविर में नियमित आंकड़ों की तुलना में समय से हुई ईसीजी जांच के चलते कम मृत्यु दर का आकलन किया गया। जोकि एक सराहनीय प्रयास था जिसे उत्तराखंड सरकार ने भी सराहा और भविष्य में होने वाली चार धाम यात्रा में सनफॉक्स टेक्नोलॉजीज को स्थाई रूप से यात्रियों की जांच हेतु अनुबंध करने का आश्वासन भी दिया ।

सनफॉक्स टेक्नोलॉजीज के फाउंडर एवम् सीईओ रजत जैन ने बताया कि उनकी पूरी टीम भविष्य में तीन अन्य नए प्रोडक्ट लाने पर काम कर रही है, इसमें से खास है एक ऐसा प्रोडक्ट जो देश सेवा में जुटे सेना के जवानों के लिए खास तौर पर बनाया जाएगा, वहीं कंपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट में प्रभावी रूप से काम कर रही है, चिकित्सा क्षेत्र में टिपिकल तौर पर लगाए जाने वाले अक्विपमेंट्स को अब डिजिटल में बदलने हेतु उनकी कंपनी प्रतिबद्ध है।
आत्मनिर्भर भारत से प्रेरित होने के चलते कंपनी के सीईओ रजत जैन ने बताया कि सनफॉक्स टेक्नोलॉजीज ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी प्रदान किए हैं, वर्तमान में उनकी कंपनी में 90 युवा कार्य कर रहे हैं और आगामी 3 महीनों में वे इसे डेढ़ सौ युवाओं में तब्दील करने जा रहे हैं, और प्रोडक्शन को भी और बढ़ाया जाएगा।।
