
ऋषिकेश: ग्राम पंचायत साहबनगर के डाडी के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। सौग और जाखन नदी के तेज कटाव से न केवल उपजाऊ भूमि को नुकसान पहुँच रहा है, बल्कि अब यह खतरा कई घरों तक भी पहुँच गया है। ग्रामीणों के अनुसार, वे बीस वर्षों से बाढ़ सुरक्षा कार्य की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक सिंचाई विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि हर साल बरसात के मौसम में नदी का पानी खेतों को काटता हुआ घरों तक पहुँचने लगता है, जिससे लोग डर और असुरक्षा के माहौल में जीवन जीने को मजबूर हैं। बुद्धवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सिंचाई विभाग के खिलाफ ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और जल्द कार्रवाई की मांग की।
साहबनगर के नवनिर्वाचित प्रधान प्रतिनिधि अम्बर गुरूंग ने बताया कि इस गंभीर समस्या से शासन और प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो ग्रामीणों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान माया थापा, अमर थापा, पूजा थापा, रोहित, पप्पू लाटा, रन बहादुर थापा, सुन्दर सिंह रावत, विनोद बड़ोनी, अर्जुन रावत, सुरेश रावत, हर्ष नेगी, सुरेंद्र बर्तवाल, वीरेंद्र थापा, सीमा थापा, पदमा, शांता, निर्मला, मंजू, विक्रम बिष्ट, शांति थापा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द बाढ़ सुरक्षा की दीवार बनाई जाए और सिंचाई विभाग की लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।